YALGAAR (यल्गार)
तो कैसे हैं आप लोग
एक कहानी है जो सब को सुनानी है
जलने वालों की तो रुह भी जलानी है
एक कहानी है जो सब को सुनानी है
इनकी भूख भी मैंने ही मिटानी है
इनको क्या पता मैंने करी कितनी मेहनत
सारी बातों से तो मैं... पूरा सहमत
सारी जिंदगी उन्होंने मुझको रुलाया
इनको भी तो मिला था... जो मैंने कमाया
रोते रोते भी इनका धंधा मैंने चलाया
फिर भी इन्होंने सारा धंधा... मेरा खाया
ये साड़ी इन की माया, इनका ही काला साया
वीडियो गिरा के पूरे देश का... दिल दुखाया
इन्हें लगता है मैं... एक फकीर हूं
अगर यह हाथ है तो... मैं इनकी लकीर हूं
जिन हाथों ने है मुझको दबाया
उन हाथों की तो देख बेटा, मैं जंजीर हूं
इंग्लिश में गाली देने वाले लगते कूल(Cool)
हिंदी में देने वाले लगते इन्हें फूल
फूल से भरा देख मेरा पूल
तुम होंगे यहां के प्रिंसिपल, पर मैं हूं पूरा स्कूल
एक कहानी है जो सब को सुनानी है
जलने वालों की तो रुह भी जलानी है
एक कहानी है जो सब को सुनानी है
इनकी भूख भी मैंने ही मिटानी है
एक कहानी है जो सब को सुनानी है
जलने वालों की तो रुह भी जलानी है
एक कहानी है जो सब को सुनानी है
इनकी भूख भी मैंने ही मिटानी है
असली दुनिया में क्यों इनको जीना नहीं
विक्टिम कार्ड प्ले करके ख़ून पीना सही
हां इन्हें फरक नहीं, इनका गलत भी सही
तभी तो इनकी अपनों से भी बनती नहीं
रीच रीच रीच इनको चाहिए रीच
प्लीस प्लीस प्लीस सामने करते प्लीस
बीट बीट बीट इनको करूंगा बीट
हीट हीट हीट मेरा कॉन्टेंट है हीट
मेने ही मिटानी... ये बिमारी
मेने ही तो जनी... ये बेमानी
मेने ही मिटानी... भ्रष्टाचारी
मैंने ही संभाली मैंने ही संभाली... जिम्मेदारी
सांपों से भरा है... पूरा यह समुंदर
पीठ पीछे मारा... है इन्होंने खंजर
इनसे हम सब लड़ेंगे... अब मिलकर
इनकी जिंदगी... अब बनेगी बंजर
लेस गो..
एक कहानी है जो सब को सुनानी है
जलने वालों की तो रुह भी जलानी है
एक कहानी है जो सब को सुनानी है
इनकी भूख भी मैंने ही मिटानी है
एक कहानी है जो सब को सुनानी है
जलने वालों की तो रुह भी जलानी है
एक कहानी है जो सब को सुनानी है
इनकी भूख भी मैंने ही मिटानी है
यलगार हो
यलगार हो
यलगार हो
यलगार हो
Song & Lyrics - Ajey Nagar (CarryMinati)
Music composed & Produced by - Wily
Frenzy
Managed by - Deepak Char
Shot by - Shlok Mishra & Lakshay Bhoria
Engineered at Noisy Gates studio
Post a Comment
If you enjoyed or have any query/request please let me know...