Warrior Song Lyrics in Hindi - CarryMinati
Warrior
हां तु लेता क्यों सांस?
जब पूरा दिन जाए बकवास
हां मुश्किलें पचास
एक खत्म तो दुसरी तैयार
हां मैं ना रेहता पास
इस दुनिया में ना कोई खास
हां एक साल की है बात
मेरा पुतला बनेगा शानदार
वक्त के तख्त पे बैठूंगा मैं
अब मेरे खिलौने की चाभी मुझे वापस कर
अब तेरा फ़ालतू का ड्रामा अब झेलू कब तक
मुझे ना सांस आय साले जीने दे अब
अब शब्द निकले मेरे मुंह से कब?
मुझे तोल मत मैं सबसे अलग
गिरना बन्द हुई भड़क की बरफ
मुझे रोक ले वरना होगा गलत
थड़ थड़ थड़ थड़ थड़ थड़ चलती हैं गोलिया
फड़ फड़ फड़ फड़ फड़ फड़ उड़ते परिंदे हैं
कोई वो जीता हैं किसी के सपने हैं
बोल मेरे अपने हैं देते यह झटके हैं
अपने हाथों से इन्हें मैने जोड़ा हैं
अपने दिल में इन्हें मैने घोला हैं
अपने जुबान से इन्हें मैने फोड़ा हैं
अपने गानों में सच मैने बोला हैं
सब कुछ तू यह करता हैं क्यूं
एक ज़िन्दगी ही मिली मुझे यूं
एक फील्ड को ना करू क्यों च्यूस
इन्हीं चकरो में हुआ वेट लूस
मुझे किया बहोत लोगों ने यूस
शब्दों का गेम करे कंफ्यूस
अब खुला मेरा दिमाग का फ्यूस
इसलिए पिछली बार ना आय व्यूस
यह बच्चा ना गिनेगा 10 तक
चल भाग बेटा भाग भाग भाग
तेरे पीछे पड़ा पूरा संसार
चल भाग बेटा भाग भाग भाग
तेरे ज़िन्दगी के दिन हैं चार
चल भाग बेटा भाग भाग भाग
चल भाग बेटा भाग
चल भाग बेटा भाग
चल भाग बेटा भाग
चल भाग बेटा भाग
अलग अलग जानवरों के प्रकार
सुन सुन यह है शेर की दहाड़
अपने पंजों से करेगा वो प्रहार
सोच मत तू है उसका शिकार
इतिहास मेरा पढ़ एक बार
एक वार में मैं करूं बर्बाद
बहुत लोगों ने करा मेरा शिकार
हजारों तरीके के देखे औजार
सारा वक़्त तेरे पीछे छूट जाएगा
आमने - सामने तू कितनी बार आएगा
अपने बंदों को तू मुझसे भिड़ाएगा
झूठ बोल के तू कितना पैसा खाएगा
तेरे दोनों कान बंद हैं
करता तू मुझपे शक हैं
जिसपे अब तुझे फक्र हैं
उसपे अब मेरा हक हैं
चक्कर के चक्कर में
बैठे हैं दफ्तर में
बंदे ये मंत्र में
रहते क्या गटर में
अकल ना बंदर में
जान ना पकड़ में
बने ये लक्कड़ के
लड़ते हैं अकड़ में
बने ये लक्कड़ के
लड़ते हैं अकड़ में
बने ये लक्कड़ के
लड़ते हैं अकड़ में
खुद को दिया रिवार्ड पैसों से लिया रिकॉर्ड
हर सैंकड़ होता है फ्रॉड
अस्ला के दर से ना बनते हैं गोड
अपने बंदों को बनाया मोड
सबकी ज़िन्दगी ना होती सॉर्ट
तेरे ज़हर का पिया था शॉट
सह चुका हूं हजारों वॉट
सह चुका हूं हजारों वॉट
सह चुका हूं हजारों वॉट
Song : Warrior
Lyrics : Ajay Nagar (CarryMinati)
Post a Comment
If you enjoyed or have any query/request please let me know...